T20 World Cup 2022: भारत ने रविवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) पर 71 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) ध्वस्त करते हुए एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 21वीं जीत थी, वहीं बाबर आजम ने पिछले साल 20 मुकाबले जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
T20 World Cup 2022: भारत ने रविवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) पर 71 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) ध्वस्त करते हुए एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 21वीं जीत थी, वहीं बाबर आजम ने पिछले साल 20 मुकाबले जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
बाबज आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2021 में रिकॉर्ड 20 टी20 मैच जीते थे, मगर अब उनके इस रिकॉर्ड को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तोड़ दिया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 4 मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के नाम कुल 21 जीत हो गई है। इस टूर्नामेंट में वह 17 जीत के साथ आए थे। रोहित और बाबर के अलावा इस सूची में तीसरा नाम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2016 में 15 मैच जीते थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित अब इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 10 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेलना है, अगर भारत इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल का टिकट कटा लेगा। ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में दो जीत और शामिल करने का शानदार मौका है।