1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup Final: खिताबी मुकाबला जीतकर 11 साल का खूखा समाप्त करेगी टीम इंडिया

T20 World Cup Final: खिताबी मुकाबला जीतकर 11 साल का खूखा समाप्त करेगी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबाला बारबाडोस में खेला जाएगा। भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम इंडिया 2007 और 2014 में फाइनल मुकाबले में पहुंचा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप का फाइनल मैच खेलेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबाला बारबाडोस में खेला जाएगा। भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम इंडिया 2007 और 2014 में फाइनल मुकाबले में पहुंचा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप का फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन उस वक्त टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि, टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी जीते काफी समय हो गया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारी, जबकि 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 11 साल का सुखा समाप्त करने का मौका रहेगा।

यहां खेला जाएगा मुकाबला
. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस के
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

. भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से मैच खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा।

 

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...