इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच अक्सर श्रेष्ठता की जंग होती रहती है। क्रिकेट पंडित भी इन दोनों खिलाड़ियों को तराजू के दोनों पालों में रख कर तौलते रहते हैं। लेकिन एक खबर इन दोनों में से रुट को बेहतर बताने वाले क्रिकेट विशेषज्ञों के गाल पर करारा तमाचा जड़ सकती है।
T20 World Cup: इंग्लैंड के टेस्ट टीम(TEST TEAM) के कप्तान जो रुट और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच अक्सर श्रेष्ठता की जंग होती रहती है। क्रिकेट पंडित भी इन दोनों खिलाड़ियों को तराजू के दोनों पालों में रख कर तौलते रहते हैं। लेकिन एक खबर इन दोनों में से रुट को बेहतर बताने वाले क्रिकेट विशेषज्ञों के गाल पर करारा तमाचा जड़ सकती है। खबर यूं है कि अगले महीने टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।
इसके लिए सभी देश बारी बारी से अपनी टीमें चुन रहे हैं। कल भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में अपनी टीम चुनी है जबकि आज चुनी गई अंग्रेज (ENGLISH TEAM)टीम में जो रुट को जगह ही नहीं दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। इसके अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। इस टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट (JO ROOT) को शामिल नहीं किया गया है तो वहीं मानसिक तौर पर थकान महसूस कर रहे आलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंग्लैंड की टीम-
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, ताइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन राय, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी- टाम कुर्रन, लियाम डाउसन, जेम्स विंस।