T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले को फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। दरअसल, भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होता है। दोनों देशों के लोग इस मुकाबले पर नजर रखते हैं। वहीं, अभी तक विश्वकप की रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान हर बार भारत से हारा है।
T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले को फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। दरअसल, भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होता है। दोनों देशों के लोग इस मुकाबले पर नजर रखते हैं। वहीं, अभी तक विश्वकप की रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान हर बार भारत से हारा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) भल्ले ही अपने से ताबड़तोड़ रन बरसाते हों लेकिन पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लोगों को पंसद आते हैं। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने किया है।
शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान के फैंस विराट से ज्यादा वहां पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पंसद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर ने कहा, पाकिस्तान में लोग भारतीय क्रिकेटर्स को काफी पसंद करते हैं और उनके खेल की सराहना करते हैं।
विराट की तारीफ करते हैं लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लोग ज्यादा ही पसंद करते हैं। वह उनको इंडिया का इंजमाम बुलाते हैं। रोहित (Rohit Sharma) जब पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में खेले थे, तो उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतक ठोका था और टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी।