शाहजहांपुर। यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) के मीरानपुर कटरा (Miranpur Katra) में मेडिकल स्टोर संचालक सरताज अहमद (Medical Store Director Sartaj Ahmed) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला। घर में सामान बिखरा पड़ा था।