HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए 5.4 तीव्रता तेज झटके, भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए 5.4 तीव्रता तेज झटके, भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

Taiwan Earthquake: ताइवान में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में कुछ इमारतें हिल गईं। हालांकि, जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान के पूर्वी तट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  5.4 मापी गई।

By Abhimanyu 
Updated Date

Taiwan Earthquake: ताइवान में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में कुछ इमारतें हिल गईं। हालांकि, जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान के पूर्वी तट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  5.4 मापी गई।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन काउंटी के पास समुद्र में 22.4 किमी (14 मील ) की गहराई पर था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज भूकंप के झटकों के बाद से लोग दहशत में हैं। सभी अपने बिल्डिंग से बाहर निकल गए हैं। बता दें कि टेक्टोनिक प्लेटों के पास स्थित होने के कारण ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।

ताइवान में साल 2022 के सितंबर में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान लगभग 150 अन्य घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...