एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर है। इसे लोग कम कीमत, अच्छी माइलेज, शानदार लुक और अच्छी रिसेल वैल्यू के लिए खरीदना पसंद करते है। इस महीने होली भी है।
एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने स्कूटर है। इसे लोग कम कीमत, अच्छी माइलेज, शानदार लुक और अच्छी रिसेल वैल्यू के लिए खरीदना पसंद करते है। इस महीने होली भी है।
गौरतलब है कि अगर आप Honda Activa को मात्र 5000 रुपए देकर खरीदते है, तो हम आपको इसकी ईएमआई कितनी बनेगी इसकी जानकारी देंगे। इसकी हर महीने जबरदस्त बिक्री होती है।
बता दें कि इसकी कीमत 81907 रुपए है। अगर आप इसे 5000 रुपए देकर खरीदते है तो बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 3 साल के लिए 8 फीसदी ब्याज के साथ आपकी ईएमआई 2,410 रुपए बनेगी।
होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109cc का इंजन है। Honda Activa 6G का इंजन 8000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है।
यह ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहा है। इस स्कूटी को लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।