1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Taliban: तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर एसीबी का बड़ा बयान

Taliban: तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर एसीबी का बड़ा बयान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी। बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अफगानिस्तान में सरकार बदलने से प्रभावित नहीं होगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Taliban: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी। बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अफगानिस्तान में सरकार बदलने से प्रभावित नहीं होगी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज(Series) खेली जानी है, जिसका ऐलान हाल ही में किया गया था।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हमीद शिनवारी(Shinvari) ने कहा है कि तालिबान भी क्रिकेट को प्यार करता है और वो अपनी टीम का समर्थन करने वाला है। शिनवारी ने कहा है, “तालिबान(Taliban) क्रिकेट से प्यार करता है और वे अपनी टीम का समर्थन कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...