HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Talibani Farman : तालिबान सरकार ने जनता को दिया नया निर्देश , पालन न करने वालों को मिलगी कड़ी सजा

Talibani Farman : तालिबान सरकार ने जनता को दिया नया निर्देश , पालन न करने वालों को मिलगी कड़ी सजा

जनता को कड़े फरमान सुनाने वाली तालीबानी सरकार ने एक और नय फरमान जानता कोे सुनाया है। तालीबानी सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जनता अनावश्यक आरोप नहीं नहीं लगायेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Talibani Farman : जनता को कड़े फरमान सुनाने वाली तालीबानी सरकार ने एक और नय फरमान जानता कोे सुनाया है। तालीबानी सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जनता अनावश्यक आरोप नहीं नहीं लगायेगी। तालिबान ने एक नया फरमान जारी किया है वैसे लोग जो बिना किसी प्रामाणिकता के इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के स्कॉलरों और लोक सेवकों की आलोचना करेंगे उन्हें दंडित किया जाएगा आलोचना कैसी भी हो चाहे हाव भाव शब्द या किसी और चीज सेए दंड जरूर दिया जाएगा।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार , तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा के हवाले के नए निर्देश जारी किए। Aतालिबान के निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति उसके किसी भी सैनिक को छूता है, या उसके कपड़े खींचता है, या उसे बुरी बातें कहता है तो उसे दंडनीय कार्य माना जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...