1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डीएमके ने जारी की 173 उम्मीदवारों की सूची

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: डीएमके ने जारी की 173 उम्मीदवारों की सूची

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद वहां पर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएमके ने अपने 173 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद वहां पर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएमके ने अपने 173 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है।

पढ़ें :- भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज उनका बुरा हाल हो रहा : अखिलेश यादव

डीएमके द्वारा पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन को एक बार फिर कोलाथुर सीट से उतारा है। वहीं, उनके बेटे उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टालिन ने चुनाव के लिए सभी 173 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

वहीं, वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन, केएन नेहरू, के पोनमुडी और एमआरके पनीरसेल्वम समेत ज्यादातर मौजूदा विधायक फिर से चुनावी मुकाबले में अपना जोर आजमाएंगे। वहीं, पार्टी ने सहयोगी पार्टियों के लिए 61 सीटें छोड़ी हैं।

 

पढ़ें :- Manipur Violence Again : मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...