HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Tamil Nadu Poisonous Liquor: जहरीली शराब से तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 29 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा की तबीयत बिगड़ी

Tamil Nadu Poisonous Liquor: जहरीली शराब से तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 29 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा की तबीयत बिगड़ी

Tamil Nadu Poisonous Liquor: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले (Kallakurichi District) में बुधवार को जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 60 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें जेआईपीएमईआर अस्पताल (JIPMER Hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tamil Nadu Poisonous Liquor: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले (Kallakurichi District) में बुधवार को जहरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 60 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें जेआईपीएमईआर अस्पताल (JIPMER Hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है।

पढ़ें :- तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल: उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी CM पद की ली शपथ,सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ये मौतें अवैध शराब पीने की वजह से हुई है, जबकि जिला प्रशासन इन आरोपों का खंडन कर रहा है। तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने बुधवार रात सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गयी है।’

तमिलनाडु के सीएम ने आगे लिखा, ‘जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।’ स्टालिन के पास गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने और अस्पताल में भर्ती लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम व तीन वरिष्ठ मंत्री स्थिति की निगरानी के लिए कल्लाकुरिची पहुंचे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...