HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sonu Sood ने बनाई फैंस के लिए तंदूरी, VIDEO शेयर कर बोले- बॉस रोटी तैयार है…

Sonu Sood ने बनाई फैंस के लिए तंदूरी, VIDEO शेयर कर बोले- बॉस रोटी तैयार है…

कोरोना काल में लाखो लोगों की मदद करने वाले वाले मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहें हैं। बीते दिन सोनू सूद(Sonu Sood) ने एक वीडियो शेयर किया है जो इन दिनो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। दरअसल, सभी के चाहिते सोनू ने अपने चाहने वाले वालों के लिए तंदूर रोटी बनाते नजर आ रहें हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: कोरोना काल में लाखो लोगों की मदद करने वाले वाले मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहें हैं। बीते दिन सोनू सूद(Sonu Sood) ने एक वीडियो शेयर किया है जो इन दिनो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। दरअसल, सभी के चाहिते सोनू ने अपने चाहने वाले वालों के लिए तंदूर रोटी बनाते नजर आ रहें हैं।

पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...

आपको बता दें, सोनू सूद (Sonu Sood) ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद (Sonu Sood) कहतें हैं। ‘बॉस रोटी तैयार हैं, मशहूर है सोनू सूद (Sonu Sood) का ढाबा, पिछली बार पंजाब में लगा था तब तंदूर छोटा था इसलिए रोटी सस्ती थी, लेकिन इस बार रोटियां महंगी हैं


बॉस, सीख रहे हैं, एक बार सोनू सूद (Sonu Sood) की बनी रोटी खा लीं तो कहीं और नहीं जाओगे, यह पक्का है। हम बहुत तेज रोटी बनाते हैं, इसलिए जल्दी और पंजाब के मोगे की रोटियां खाओ।’

इससे पहले गाय का चारा ले जा रहे सोनू सूद दूध वाले से का रिक्शा चलते नजर आ रहे थे। वहीं दूध वाले ने से उनकी गाय के बारे में बात कर रहें हैं। अपने फैंस के लिए हर दिन कुछ खास करने के लिए इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते राहतें हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...