रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का आर्टिकल आपके लिए लेकर आए हैं।
रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का रेस्पी आपके लिए लेकर आए हैं। बच्चे हो या बड़े, पिज्जा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। लेकिन लोग बनाने के कारण इसको खाने से कतराते हैं। लेकिन आज हम आप क बताएंगे घर पर आसानी से पिज्जा बनाने कि विधि।
समाग्री
-2 रोटी
-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
-1/2 कप चीज , कद्दूकस
-स्वादानुसार पिज्जा सीजनिंग
सबसे पहले रोटी पिज्जा बनाने के लिए पापड़ का एक टुकड़ा लेकर उस पर पिज्जा सॉस लगाएं। अगर आपके पास पिज्जा सॉस नहीं है, तो मेयोनेज़ और केचप को एक साथ मिला लें। अब इसके ऊपर सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। इसके बाद इसे 3-4 मिनट तक बेक करें। आपका पापड़ पिज्जा बनकर तैयार है इसे सर्व करें।