टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz Premium Hatchback) के सीएनजी वर्जन को इस साल मई में लॉन्च किया था। इस सीएनजी कार में ग्राहकों को जबर्दस्त माइलेज मिल रहा है। नई अल्ट्रोज सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है।
Tata Altroz Features & Mileage : टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक (Altroz Premium Hatchback) के सीएनजी वर्जन को इस साल मई में लॉन्च किया था। इस सीएनजी कार में ग्राहकों को जबर्दस्त माइलेज मिल रहा है। नई अल्ट्रोज सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz Features) में एक 1.2-लीटर इंजन का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पेट्रोल मोड में यह 88 hp की पॉवर और 115 Nm का टॉर्क और सीएनजी मोड में, यह 77hp की पॉवर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz Features) से 26.2 किमी/किग्रा का एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा किया गया है। यह पहली सीएनजी और सनरूफ (Sunroof) के कॉम्बिनेशन वाली हैचबैक कार है। इसमें टाटा मोटर्स का पेटेंटेड ड्यूल सिलेंडर सेट-अप मिलता है। जिसके कारण इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट होती है।
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे 6 वेरिएंट्स मिलते हैं।