1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Nexon Facelift EV में अब मिलेगी ज्यादा रेंज, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए पूरी डिटेल्स

Tata Nexon Facelift EV में अब मिलेगी ज्यादा रेंज, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए पूरी डिटेल्स

Tata Nexon Facelift EV Price and Range: भारत की वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर को अपनी नई नेक्सन (Nexon) और नेक्सन ईवी (Nexon EV) फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। जिसमें नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये और डीजल की 10.99 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं, नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Tata Nexon Facelift EV Price and Range: भारत की वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर को अपनी नई नेक्सन (Nexon) और नेक्सन ईवी (Nexon EV) फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। जिसमें नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये और डीजल की 10.99 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं, नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है।

पढ़ें :- Auto News: पुरानी कार की रीसेल वैल्यू अच्छी चाहते हैं तो जरूर करें ये काम

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें पूरी तरह एलईडी डीआरएल सेट-अप है, जो चार्जिंग लेवल भी बताएगा। अच्छी रेंज के लिए एयरो इंसर्ट के कारण इसका लुक अलग लगता है और पहियों का बम्पर डिज़ाइन भी नया है। रियर स्टाइलिंग को अब पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट से लैस किया गया है। पेट्रोल/डीज़ल वेरिएंट के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm, जबकि नेक्सन ईवी में मीडियम रेंज और लंबी रेंज वाले वेरिएंट के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस 205/190 mm है।

ईवी की बात करें तो, नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। जबकि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पूरी तरह नया है। इसके अलावा 12.3 इंच की बड़ी स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स, वेन्टिलेटेड सीटें, सनरूफ जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, सेफ्टी के तौर पर इसको छह एयरबैग और ईएससी जैसे स्टैंडर्ड फीचर से लैस किया गया है।

नेक्सॉन ईवी का नया मोटर पहले वाली इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 465 किमी और मीडियम रेंज वेरिएंट में 325 किमी की रेंज मिलती है। नेक्सन फेसलिफ्ट ईवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा।

पढ़ें :- Kia ने लॉन्च की नई 7 सीटर एमपीवी, 216 लीटर बूट स्पेस के साथ मिलेगा 24 Kmpl का माइलेज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...