HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Teacher Recruitment Scam : CBI के समन पर भड़के अभिषेक बनर्जी बोले- SC के आदेश की हो रही है अवमानना, पूछताछ आज 

Teacher Recruitment Scam : CBI के समन पर भड़के अभिषेक बनर्जी बोले- SC के आदेश की हो रही है अवमानना, पूछताछ आज 

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal Teacher Recruitment Scam) मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव और लोक सभा संसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सीबीआई (CBI) ने समन भेजा है। 18 अप्रैल पूछताछ के लिए बुलाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal Teacher Recruitment Scam) मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव और लोक सभा संसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को सीबीआई (CBI) ने समन भेजा है। 18 अप्रैल पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)  ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का पूछताछ पर रोक के बावजूद सीबीआई ने उन्हें समन भेजा है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा ने मुझे ‘परेशान’ करने और ‘निशाना बनाने’ की अपनी हताशा में सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना का पर्दाफाश किया! सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुबह कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को मुझे समन करने की अनुमति दी गई थी। फिर भी, ‘सम्मन’ आज दोपहर 1:45 बजे हाथ से दिया गया। उन्होंने कहा कि ये गंभीर स्थिति!

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार (17 अप्रैल) को कोलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से सीबीआई (CBI)और ईडी (ED) को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal Teacher Recruitment Scam)  मामले में पूछताछ कररने का निर्देश दिया था।

13 अप्रैल को कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED)को निष्कासित युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों पर अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दी। चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने हाईकोर्ट के 13 अप्रैल के आदेश पर 24 अप्रैल तक रोक लगा दी।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

जानें बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला

Sept 2022: बंगाल के शिक्षकों की भर्ती घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने 103.10 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जप्त किया था। बहुस्तरीय घोटाले में पूर्व तृणमूल मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की तरह कई नाम सामने आए। मामले के अनुसार मेरिट लिस्ट में आए विद्यार्थियों को शिक्षक का पद न मिला और कई विद्यार्थियों के पार्टी के नेता से संबंध पाए गए।

बंगाल के इतिहास में पहली बार, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति और पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग (West Bengal Central School Service Commission) के पूर्व अध्यक्ष सुबिरेश भट्टाचार्य को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया था।

जनवरी 2023 : कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जजों की बेंच पीठ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच कर रहे सीबीआई (CBI) के कुछ अधिकारियों की भूमिका पर संदेह जताया है। कोर्ट ने खासतौर से अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में 9वीं और 10वीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में संदेह जताया है। मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस विश्वजीत बसु ने यहां तक कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ मामलों में सीबीआई जानबूझकर मामले में देरी कर रही है।

मार्च 2023 : सीबीआई (CBI) ने पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग (West Bengal Central School Service Commission) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा और एनवाईएसए कम्युनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष नीलाद्री दास को गिरफ्तार किया था।

 

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...