HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. हार्दिक पांड्या से छिन सकती है कप्तानी, शुभमन गिल बनाए जा सकते हैं टीम के नए कैप्टन

हार्दिक पांड्या से छिन सकती है कप्तानी, शुभमन गिल बनाए जा सकते हैं टीम के नए कैप्टन

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत 21 रन से हार गया। अब सभी की  नजरें 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) पर लगी हैं।  इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)  को लेकर एक अधिकारी ने बया दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत 21 रन से हार गया। अब सभी की  नजरें 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) पर लगी हैं।  इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)  को लेकर एक अधिकारी ने बया दिया है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की क्रिकेट को लेकर समझ काफी अच्छी है, ये बात गुजरात टाइटंस के एक अधिकारी ने कही है। इतना ही नहीं, इस अधिकारी ने ये भी कहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) भविष्य में गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के क्रिकेट निदेशक (Director of Cricket) विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने कहा  कि युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह भविष्य में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं। गिल पिछले 6 महीने से टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा है। गिल ने पिछले साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  का लगातार दूसरे सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करना तय है, लेकिन टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखता है। सोलंकी ने गुरुवार को वर्चुअल मीडिया सेशन में कहा कि शुभमन में एक नेतृत्वकर्ता छिपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेते हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होने का निशान लगने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ।’

विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने कहा कि शुभमन ने पिछले साल भी खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी। क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य के कप्तान होंगे।  हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उनमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व और काफी प्रतिभाशाली हैं। सोलंकी ने कहा कि शुभमन के पास बहुत अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है और हम उनके साथ चर्चा जारी रखेंगे। जो भी फैसला करेंगे, उसमें उनकी राय जरूर लेंगे।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)  की कप्तानी फिलहाल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)   संभाल रहे हैं।  इस टीम को आईपीएल-2023 में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...