HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया ने वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार बने 600 रन

टीम इंडिया ने वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार बने 600 रन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record)  बना दिया। वुमेंस टेस्ट (Women's Test) में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record)  बना दिया। वुमेंस टेस्ट (Women’s Test) में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया (Team India) अब वुमेंस टेस्ट क्रिकेट (Women’s Test Cricket) में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। यहां तक कि अभी दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है और टीम इंडिया (Team India) के 5 ही विकेट गिरे हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) की हालत पूरी तरह से खराब है।

पढ़ें :- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम (Indian Team) ने 115 ओवरों में 5 विकेट खोकर 603 रन बना लिए हैं। महिला टेस्ट क्रिकेट (Women’s Test Cricket) में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज था, जो उन्होंने इसी साल इसी टीम के खिलाफ बनाया था। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाए थे। 9 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...