HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने की शानदार वापसी, पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर की तारीफ, कहीं ये बातें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने की शानदार वापसी, पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर की तारीफ, कहीं ये बातें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना खाता खोला, जबकि दो मैच पहले ही साउथ अफ्रीका जीत चुकी है। तीसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 48 रन से मैच को जीत लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना खाता खोला, जबकि दो मैच पहले ही साउथ अफ्रीका जीत चुकी है। तीसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 48 रन से मैच को जीत लिया।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

टीम इंडिया की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने 54 रन बनाए। टीम इंडिया ने 179 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका 131 रन पर ही आउट हो गयी। युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर तीन और हर्षल पटेल ने 25 रन देकर चार विकेट लिये।

वहीं, टीम इंडिया की मैच में दमदार वापसी को लेकर सभी सराहना कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर, इरफान पठान समेत अन्य खिलाड़ियां ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की।

वसीम जाफर ने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरे प्लेयर ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के मीडिल ऑर्डर को तोड़ कर रख दिया। 4-0-20-3, सिर्फ एक बाउंड्री दिया। बहुत बढ़िया प्रदर्शन। इसके अलावा हरभजन सिंह ने हर्षल औ युजवेंद्र की तारीफ की है। हरभजन ने ट्वीट करके लिखा, ‘भारत को वापसी करते देखना अच्छा लगा। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ बढ़िया जीता।’

 

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...