1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया ने 434 रन से जीता तीसरा मुकाबला, टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, जडेजा ने झटके पांच विकेट

टीम इंडिया ने 434 रन से जीता तीसरा मुकाबला, टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, जडेजा ने झटके पांच विकेट

भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को  434 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

राजकोट। भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को  434 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही टेस्ट मैच सीरीज (Test Match Series) में टीम इंडिया (Team India) 2 -1 आगे है। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पांच विकेट झटके।

पढ़ें :- 'चेपॉक में जड़ेजा ने धोनी के फैंस के साथ किया जबर्दस्त प्रैंक', हंसी नहीं रोक पाये सपोर्ट स्टाफ, Video वायरल

इंग्लैंड को मिला था 557 रन का लक्ष्य 

भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी। टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 430 रन यानी कुल बढ़त 556 रन की हुई। यशस्वी जायसवाल 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सरफराज ने 72 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई। इतना बड़ा लक्ष्य कभी टेस्ट इतिहास में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ‘बैजबॉल’ के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश टीम चेज के लिए जाएगी या टेस्ट ड्रॉ कराने जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आज शुभमन गिल 91 रन और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, शनिवार को रोहित शर्मा 19 रन और रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से रूट, हार्टले और रेहान को एक-एक विकेट मिला।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...