टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए थे। इसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है। पिछले काफी दिनों से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके हर मैच में रन बनाने का नतीजा ये हुआ कि कई दिग्गजों ने उन्हें कोहली के स्थान यानी की नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाने का भी सुझाव दिया था।
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए थे। इसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है। पिछले काफी दिनों से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके हर मैच में रन बनाने का नतीजा ये हुआ कि कई दिग्गजों ने उन्हें कोहली के स्थान यानी की नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाने का भी सुझाव दिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही वो एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं। ऐसे में वो कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा बन जाएंगे। दरअसल, सूर्यकुमार के 32 T20I में 976 रन हैं और वह 1000-रन क्लब में शामिल होने के कगार पर हैं। दूसरे मैच में 24वां रन पूरा करते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। उन्होंने 140 मैचों में 3694 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 108 मैचों में 3663 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल 2080 रन के साथ भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके बाद शिखर धवन (1759), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), युवराज सिंह (1177) और श्रेयस अय्यर (1029) हैं। 989 रनों के साथ हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार से थोड़ा आगे हैं।