HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Teaser release of ‘Blind’: सोनम कपूर कमबैक फिल्म ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज

Teaser release of ‘Blind’: सोनम कपूर कमबैक फिल्म ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द फिल्म 'ब्लाइंड' से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाली हैं. यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया. टीजर में सोनम नेत्रहीन लड़की के रोल में हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Teaser release of ‘Blind’: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द फिल्म ‘ब्लाइंड’ से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाली हैं. यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया. टीजर में सोनम नेत्रहीन लड़की के रोल में हैं, जो कैब लेती हैं, जिसे पूरब कोहली चला रहे होते हैं. तब उन्हें एहसास होता है कि कैब की ट्रंक में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है.

पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज

टीज़र में सोनम कपूर को दृष्टिबाधित होने के बावजूद एक सीरियल किलर का पीछा करते देखा जा सकता है। शोम मखीजा द्वारा निर्देशित, ‘ब्लाइंड’ में पूरब कोहली, विनय पाठक, लिलेट दुबे और शुभम सराफ भी हैं।

यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई इसी नाम की कोरियाई क्राइम थ्रिलर का बॉलीवुड रीमेक है, जिसका निर्देशन अहं संग-हून ने किया है। ‘ब्लाइंड’ अपने जन्मदिन से दो दिन पहले 7 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीज़र जारी करने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग को लाल दिल और आग इमोटिकॉन से भर दिया।

एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “लंबे समय के बाद सोनम…!!! उत्साहित हूं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “आखिरकार @sonamkapoor स्क्रीन पर वापस आ गईं।” फिल्म को जियो स्टूडियोज द्वारा आरवी मोशन पिक्चर्स और लीड फिल्म्स, कनाई, अवमा और क्रॉस पिक्चर्स प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। सोनम आखिरी बार दुलकर सलमान के साथ फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही।

पढ़ें :- Saif Ali Khan injured in knife attack: सैफ अली खान की सर्जरी हुई सफल, डॉ ने दी हेल्थ अपडेट

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...