HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. तेलंगानाः 25 दिनों से जेल में बंद हैं दो मुर्गो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान

तेलंगानाः 25 दिनों से जेल में बंद हैं दो मुर्गो, कारण जानकर हो जायेंगे हैरान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तेलंगना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो मुर्गो पिछले 25 दिनों से जेल में बंद हैं। पूरा मामला जानकर आप हैरान जो जायेंगे। फिलहाल मुर्गे अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कुछ सट्टेबाजों के चलते इन मुर्गों को जेल में बंद किया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की शुरू हुई बड़ी बैठक, चुनाव नतीजों को लेकर बन रही रणनीति

वहीं, जिन सट्टेबाजों को इन मुर्गों के साथ पकड़कर लाया गया था, वो जमानत पर छूट गए हैं लेकिन ये मुर्गे अभी भी जेल में बंद हैं। बता दें कि, ये पूरा मामला तेलंगाना के खम्मम का है, जहां मिदिगोंडा पुलिस स्टेशन के अंदर यह मुर्गे पिछले 25 दिनों से लॉकअप में बंद हैं। यहां की पुलिस ने इन्हें 10 जनवरी को पकड़ा था।

ये है पूरा मामला
पड़ताल में सामने आया कि मकर संक्राति के दिन मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा थ। इसको लेकर सट्टेबाजी हो रही थी। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने छापेमारी की है। मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस ने दो मुर्गे और बाइक भी जब्त की।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सट्टेबाज अब जमानत पर छूट गए हैं, लेकिन मुर्गों पर कोई भी दावा बोलने नहीं आया है। लिहाजा वह 25 दिन बाद भी जेल में बंद है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इन मुर्गों को सिर्फ मामले की सुनवाई के बाद ही छोड़ा जा सकता है। मुर्गों को छोड़ने के आदेश मिलने के बाद इनकी बोली लगेगी और जो जितनी ज्यादा बोली लगाएगा उनको ये दोनों मुर्गे दे दिए जाएंगे।

 

पढ़ें :- Viral Letter: गोरखपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुबह चार बजे जगाने के लिए लगाई गई पांच लेखपालों की ड्यूटी, वायरल हुआ लेटर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...