HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Temples of India : दर्शन करना है तो रहें तैयार, साल में एक ही बार खुलते हैं इन मंदिरों के कपाट

Temples of India : दर्शन करना है तो रहें तैयार, साल में एक ही बार खुलते हैं इन मंदिरों के कपाट

भारत में धर्म और अध्यात्म यहां की जीवन शैली है। देश भर में सदियों पुराने आस्था के प्रतीक मंदिरों में लोग दर्शन पूजन करने आते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Temples of India : भारत में धर्म और अध्यात्म यहां की जीवन शैली है। देश भर में सदियों पुराने आस्था के प्रतीक मंदिरों में लोग दर्शन पूजन करने आते है। कुछ मंदिर तो वर्ष के 12 महीने खुले रहते है तो कुछ मंदिर साल में एक ही बार खुलते है। देश में कई ऐसे मंदिर है जिनके कपाट कपाट यानी मंदिर के द्वार साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं। आइये जानते है ऐसे मंदिरों के बारे जहां आस्था का लगता है मेला।

पढ़ें :- Budh Vakri 2024 : बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल , इन राशियों को करेंगे मालामाल

नागचंद्रेश्वर मंदिर : नाग पंचमी के दिन नाग देवता को समर्पित इस मंदिर के कपाट साल में सिर्फ एक बार ही खुलते हैं। इस दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो भक्त यहां कोई मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

रानी पोखरी का मंदिर: रानी पोखरी का मतलब रानी का तालाब होता है। कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट साल में दीपावली के पांचवे दिन ही खुलता है। ये मंदिर तालाब के ठीक बीच में स्थित हैं और यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

मंगला देवी मंदिर : कर्नाटक के मंगलौर शहर में स्थित इस मंदिर के कपाट भी साल में एक बार ही खुलते हैं। ये मंदिर मैंगलोर के बोलारा नामक स्थान पर स्थित है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।

एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर : ये धार्मिक स्थल राजस्थान के जयपुर में स्थित है, जिसका कपाट साल में एक बार सिर्फ शिवरात्रि के दिन ही खुलता है।

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...