HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tennis Star Rafael Nadal : टेनिस स्टार राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, ये टूर्नामेंट होगा आखिरी

Tennis Star Rafael Nadal : टेनिस स्टार राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, ये टूर्नामेंट होगा आखिरी

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने संन्यास का एलान कर दिया है। 38 साल के नडाल ने एक इमोशनल वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tennis Star Rafael Nadal : टेनिस स्टार राफेल नडाल ने संन्यास का एलान कर दिया है। 38 साल के नडाल ने एक इमोशनल वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा। 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे नडाल ने बताया कि डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा जो उनके देश स्पेन में ही खेला जाएगा। ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने इस सीज़न के अंत में टेनिस से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि वह स्पेन के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर में मालागा में डेविस कप फाइनल में खेलेंगे। डेविस कप फाइनल में स्पेन का सामना 19 से 21 नवंबर के बीच क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से होगा।

पढ़ें :- IPL Auction 2025 Day 2 : टीमें दूसरे दिन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत

अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक वीडियो में नडाल ने कहा कि इस जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होता है। और उन्हें लगता है कि यह उस करियर को समाप्त करने का सही समय है जो उनकी कल्पना से कहीं अधिक लंबा और सफल रहा है। उन्होंने कहा कि वह बहुत उत्साहित हूं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राफेल नडाल दुनिया के सबसे महंगे टेनिस प्लेयर की लिस्ट में नंबर 6 पर हैं। Forbes की Celebrity 100 (2020) लिस्ट में वह 80वें नंबर पर हैं। 38 साल के राफेल नडाल की इनकम का सबसे बड़ा जरिया टेनिस है। उन्हें टेनिस मैच से 300,000 डॉलर क कमाई हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...