HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, हमले में करीब 32 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, हमले में करीब 32 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांंत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 17 लोगों की मौत हो गई है। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांंत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 32 लोगों की मौत हो गई है। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज

पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दींं। पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने मौतों की पुष्टि की है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (President Asif Ali Zardari) ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीपीपी (PPP) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ये मांग की गई है कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...