HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. श्रीनगर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, दो गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, दो गंभीर रूप से घायल

By Manali Rastogi 
Updated Date

श्रीनगर: पुलिस की टीम पर श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऐसे में अब इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश में जुट गए हैं.

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD सभी पार्टी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

आपको बाते चलें कि हाल ही में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्‍टर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद आतंकियों के पास से बरामद किया था. भारतीय सुरक्षाबलों शोपियां के एक घर में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।

साथ ही, ये भी पता चला था कि आतंकवादी किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षाबालों ने मिली खुफिया जानकारी के आधार पर स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों से आत्‍मसमर्पण करने को कहा गया। मगर उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी।

फायरिंग से सेना को ये अंदाजा लगा गया था कि तीन से चार आतंकी घर के अंदर छुपे हो सकते हैं। ऐसे में दोनों ओर से कई घंटों तक फायरिंग होती रही, जिसके बाद जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस मुठभेड़ में राज्य पुलिसकर्मी एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए थे।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...