टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट माना जाता है। कहा जाता है कि इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी (Player) किसी भी और फॉर्मेट में कभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट माना जाता है। कहा जाता है कि इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी (Player) किसी भी और फॉर्मेट में कभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
फिर भी अक्सर ये बहस छिड़ जाती है कि क्या आने वाले समय में टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेंगी? इस सवाल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Pitrsan) ने अपनी राय रखी है। उनके मुताबिक आने वाले समय में कुछ ही टीमें सफेद जर्सी (White jersy) में क्रिकेट खेलती हुई नजर आएंगी।
This is painful to tweet but I think this is slowly happening…
In 2026 there will only be a few Test Match cricketing nations.
ENGLAND
INDIA
AUSTRALIA
Possibly SOUTH AFRICA & PAKISTAN.
👀— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) September 4, 2021
उन्होंने इस लिस्ट में 5 देशों का नाम डाला है। पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, ‘यह ट्वीट करने के लिए दर्दनाक है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे यह हो रहा है। 2026 तक कुछ ही देश रह जाएंगे जो टेस्ट खेलेंगे। इंग्लैंड, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया(Australiya) और शायद साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान।’ हालांकि इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम न होने से फैन्स को काफी हैरानी हुई, क्योंकि इसी साल जून में हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) की विजेता बनी थी।