HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ को देश का अगला रक्षा सचिव चुना, इन पर लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप

अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ को देश का अगला रक्षा सचिव चुना, इन पर लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप

अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) को देश का अगला रक्षा सचिव (Defense Secretary)  चुन लिया है। हालांकि, यह अक्सर विवादों में रहे हैं। इन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने बाद में 50 हजार अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) को देश का अगला रक्षा सचिव (Defense Secretary)  चुन लिया है। हालांकि, यह अक्सर विवादों में रहे हैं। इन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने बाद में 50 हजार अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर दिया है। शनिवार को यूएस सीनेट (US Senate)  ने पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) को रक्षा सचिव चुनने के लिए वोटिंग की। इस दौरान 50-50 का मुकाबला हुआ। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (Vice President JD Vance) ने निर्णायक वोट डालकर उनके रक्षा सचिव (Defense Secretary) बनने का रास्ता साफ किया।

पढ़ें :- Gold Price Today : 24 कैरेट 10 ग्राम का सोना 94 हजार पार कर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें क्यों आया उछाल?

हेगसेथ पूर्व में फॉक्स न्यूज (Fox News) के होस्ट और नेशनल गार्ड के दिग्गज रह चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने नवंबर में रक्षा विभाग (Defense Department) का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया था। हेगसेथ पर दो वेटरन्स संगठनों में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment)  और वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगे थे।

हेगसेथ ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया और इस महीने की शुरुआत में सीनेट सशस्त्र सेवा समिति से कहा था कि वह अपने पिछले गलतियों से सीखे हैं। उन्होंने अपनी सुनवाई में कहा,कि मैं एक परफेक्ट व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन उद्धार संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पेंटागन के युद्ध लड़ने के सिद्धांत को फिर से बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

50000 डॉलर का भुगतान पीट हेगसेथ ने 2017 में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment)  के आरोप लगाने वाली महिला को 50,000 डॉलर का भुगतान किया था। उन्होंने एक सीनेटर को दिए गए उत्तरों में खुद इसका खुलासा किया। ये लिखित उत्तर मैसाचुसेट्स की डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को प्रदान किए गए थे, जो हेगसेथ से अतिरिक्त सवाल पूछ रही थीं। यह सवाल उनके वेटिंग प्रक्रिया का हिस्सा थे।

हेगसेथ के वकील टिमोथी पार्लाटोरे ने गुरुवार को इस राशि पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, नवंबर में पार्लाटोरे ने पुष्टि की थी कि यह समझौता भुगतान किया गया था और हेगसेथ ने पिछले सप्ताह अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे।

पढ़ें :- US Stock Market Crash : ट्रंप के टैरिफ वार में 199 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, Dow Jones, Nasdaq और S&P 500 अकों की बड़ी गिरावट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...