1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. video: कार की छत पर बैठ लड़के को स्टंट करना पड़ा महंगा, आईपीसी की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

video: कार की छत पर बैठ लड़के को स्टंट करना पड़ा महंगा, आईपीसी की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

रील बनाने के चक्कर में और जल्द -जल्द से पॉपुलर होने के लिए युवक और लड़के अपनी जान पर खेलने से भी पीछे नहीं हटते, जिसके कारण कई बार खुद की जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

video: रील बनाने के चक्कर में और जल्द -जल्द से पॉपुलर होने के लिए युवक और लड़के अपनी जान पर खेलने से भी पीछे नहीं हटते, जिसके कारण कई बार खुद की जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं.

पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार

ऐसा ही एक वीडियो पिंपरी-चिंचवड के टेलको रोड पर सामने आया है. जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर बैठा हैं. इस वीडियो वायरल होने के बाद एमआईडीसी भोसरी की पुलिस तुरंत हरकत में आयी और उन्होंने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर कार को जब्त किया हैं.

इन युवकों पर धारा 279, 336 आईपीसी और धारा 184, 119, 177 एमवीए के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस की ओर से स्टंटबाजों को चेतावनी दी गईं हैं और ऐसा करने पर सख्त कारवाई करने की बात भी कहीं गईं है.

पढ़ें :- अमित शाह की आंखों में है दहशत, उनकी एक आंख में आपको दुर्योधन तो दूसरी आंख में दिखाई देगा दुशासन : ममता बनर्जी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...