HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा-’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई

मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा-’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई

‘यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (yogi government) के दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) की तरफ से सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। वहीं, विपक्षी दलों ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इसको लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने लॉन्च की LDA की अनंत नगर आवासीय योजना, पंजीकरण शुरू

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा।

पढ़ें :- Ambedkar Nagar : सिपाही ने मकान मालकिन की मदद से महिला करता था दुष्कर्म, जज के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

 

साथ ही कहा कि, चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवाहवाई ही हैं। सरकार राजनीतिक व जातिवादी द्वेष एवं साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण पर ध्यान दे।

पढ़ें :- Viral video: बस्ती में कचहरी में महिला ने वकील को सरेआम पीटा, महिला को फोन पर गाली देने का आरोप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...