1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के बूते चुनाव जीतने का युग ख़त्म हुआ…केशव मौर्य का विपक्षी दलों पर निशाना

गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के बूते चुनाव जीतने का युग ख़त्म हुआ…केशव मौर्य का विपक्षी दलों पर निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार बनती हुई दिख रही। एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनती हुई दिख ही है। हालांकि, चार जून को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी। इन सबके बीच ​एग्जिट पोल को लेकर भाजपा के अंदर खुशी की लहर है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार बनती हुई दिख रही। एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनती हुई दिख ही है। हालांकि, चार जून को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी। इन सबके बीच ​एग्जिट पोल को लेकर भाजपा के अंदर खुशी की लहर है। वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, गुंडों अपराधियों भ्रष्टाचारियों के बूते चुनाव जीतने का युग ख़त्म हुआ।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, गुंडों अपराधियों भ्रष्टाचारियों के बूते चुनाव जीतने का युग ख़त्म हुआ। सुशासन और विकास का गुजरात माडल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए कदम बढ़ा दिया जो रूकने वाला नहीं है। मोदी ही भरोसा, बाक़ी सब धोखा।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

इसके साथ ही उन्होंने एक्स के एक और पोस्ट में लिखा कि, मैं लोकतंत्र के इस पर्व में भीषण गर्मी के बावजूद सातों चरणों में मतदान करने वाले देश के जागरुक मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं और इस चुनाव के महापर्व को सफल बनाने के लिए उन्हें प्रणाम करता हूं। साथ ही, मैं पहली बार अपने मत का प्रयोग कर प्रजातंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनने वाले नव मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...