ब्रिटेन (Britain) के बर्मिंघम शहर (Birmingham City) का एक शख्स पिछले 5 साल तक अपनी फार्ट की समस्या से परेशान है। उसका दावा है कि कई साल से वो अनियमित फार्ट का शिकार है। उसका कहना है कि एक फूड स्टॉल से सैंडविच (Sandwich) खाने के बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हुई और सालों तक पेट से अजीब-अजीब आवाज आती रही।
नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के बर्मिंघम शहर (Birmingham City) का एक शख्स पिछले 5 साल तक अपनी फार्ट की समस्या से परेशान है। उसका दावा है कि कई साल से वो अनियमित फार्ट का शिकार है। उसका कहना है कि एक फूड स्टॉल से सैंडविच (Sandwich) खाने के बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हुई और सालों तक पेट से अजीब-अजीब आवाज आती रही। इसीलिए उसने अब दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है और 10 लाख हर्जाने की मांग की है।
हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान शख्स के वकील ने जज के सामने दलील दी। डेली स्टार के अनुसार, 46 साल के इस शख्स का नाम टायरोन प्रेड (Tyrone Prade) है। टायरोन प्रेड (Tyrone Prade) दिसंबर 2017 में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रिटेन के बर्मिंघम (Birmingham) में क्रिसमस पर मार्केट गए थे। यहां उन्होंने फूड स्टॉल (Food Stall) से सैंडविच (Sandwich) खरीदकर खाई थी ।
टायरोन ने दावा किया कि इसी के बाद से उनका पेट खराब रहने लगा । उनके वकील ने कोर्ट में बताया कि सैंडविच खाने के कुछ देर बाद टायरोन के पेट में दर्द शुरू हुआ, उन्हें तेज बुखार आया और उल्टियां हुईं। टायरोन कई दिन दस्त से परेशान रहे, कमजोरी के चलते उन्हें हफ्तों बिस्तर पर ही बिताने पड़े ।
शख्स के पेट में गैस बनने लगी वकील ने यह भी कहा कि सैंडविच खाने के बाद से टायरोन के पेट में गैस बनने लगी. बार-बार फार्ट की वजह से उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा होना पड़ता। इतना ही नहीं उनकी रातों की नींद हराम हो गई। वकील रॉबर्ट पार्किन (Robert Parkin) ने कोर्ट को बताया कि बीमारी कम होने के बाद भी टायरोन के पेट में अजीब सी गड़गड़ाहट की आवाजें आती रहीं । रॉबर्ट पार्किन (Robert Parkin) ने आरोप लगाया कि पब्लिक हेल्थ ब्रिटेन की जांच के बाद इस फूड स्टॉल (Food Stall) को बंद कर दिया गया था। कथित तौर पर यहां से खाना खरीदने वाले अन्य ग्राहक भी बीमार पड़ गए थे। फिलहाल, कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है।