उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रीमंडल के साथ लोकभवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखेंगे। वहां पर फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार व एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी मौजूद रहेंगे। फिल्म का संचालन लोकभवन ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रीमंडल के साथ लोकभवन में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखेंगे। वहां पर फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार व एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी मौजूद रहेंगे। फिल्म का संचालन लोकभवन ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जाएगा।
मीडिया के मुताबिक यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकती है। इसके पहले यह फिल्म गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों देख चुके हैं। उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की एक्टिंग की काफी प्रशंसा की है।
दरअसल, यह फिल्म रिलीज के पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे थे। जहां अक्षय कुमार ने न सिर्फ गंगा आरती की बल्कि गंगा में छलांग भी लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।