HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर लगे जाम ने छीन ली एक मासूम बच्ची की जिंदगी,मां की गोद में तोड़ा दम

कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर लगे जाम ने छीन ली एक मासूम बच्ची की जिंदगी,मां की गोद में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर रोजलगने वाले जाम ने एक मां के गोद सूनी कर दी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम ने एक मां के गोद सूनी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की दोपहर हाइवे पर लगे जाम में एक बाइक सवार पर पति पत्नी अपने एक महिने की बीमार मासूम बच्ची जाम में फंसे थे। लंबे जाम में फंसे होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को मूसानगर के किसवा दुरैली गांव के रहने वाले संदेश और उनकी पत्नी अनीता अपनी एक महिने की बीमार मासूम बच्ची के इलाज के लिए हमीरपुर जा रहे थे।

जाम की वजह से मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और समय से इलाज न मिलने की वजह से मासूम बच्ची ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर सागर हाइवे पर कई दिनों से लगातार इसी तरह घंटों जाम लग रहा है। इसकी वजह से लोगो को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। शनिवार को हाइवे पर जाम लगा था जो रविवार को भी लगा था। जिसका खामियाजा एक मासूम बच्ची को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ा।

पढ़ें :- कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा, सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें अखिलेश : केशव प्रसाद मौर्य
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...