HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां शाकुम्बरी विवि का अब नया नाम  माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय होगा 

मां शाकुम्बरी विवि का अब नया नाम  माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय होगा 

यूपी (UP) के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में पुवांरका स्थित मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय (Maa Shakumbri ) Universityका नाम अब परिवर्तित होकर माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर (Mata Shakambhari State University Saharanpur) होगा। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय योग गुरू स्वामी भारत भूषण (International Yoga Guru Swami Bharat Bhushan) ने रविवार को दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सहारनपुर। यूपी (UP) के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) में पुवांरका स्थित मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय (Maa Shakumbri ) Universityका नाम अब परिवर्तित होकर माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर (Mata Shakambhari State University Saharanpur) होगा। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय योग गुरू स्वामी भारत भूषण (International Yoga Guru Swami Bharat Bhushan) ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि पूर्व के नाम को लेकर अनेक विद्वानों, प्राचार्यों और शिक्षाविदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पत्र भेजकर मांग की थी कि सहारनपुर विश्वविद्यालय का यह नाम व्याकरण और धार्मिक संदर्भों के अनुसार बिलकुल भी ठीक नहीं है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डा. सुधीर महादेव बोबड़े ने नाम परिवर्तन का सुझाव देने के लिए योगाचार्य भारत भूषण की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति में डा. विजेंद्र पाल शर्मा और पुवांरका स्थित राजकीय डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. विपिन गिरि शामिल थे।

इस समिति ने गहन विचार विमर्श के बाद उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) को माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर (Mata Shakambhari State University Saharanpur)नाम सुझाया है। सहारनपुर की शिवालिक पर्वतमाला की गोद में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ के प्रवेश द्वार पर भी मां शाकम्भरी नाम अंकित है। परिणामतः शाकम्भरी शब्द ही सर्वथा उचित है। मां शब्द के बजाए माता शब्द को भी जोड़ा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...