1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘सुपरपावर में जारी तानाशाही से दुनिया में बना टकराव का माहौल’, नितिन गडकरी बोले- कभी भी हो सकता है विश्व युद्ध

‘सुपरपावर में जारी तानाशाही से दुनिया में बना टकराव का माहौल’, नितिन गडकरी बोले- कभी भी हो सकता है विश्व युद्ध

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि दुनिया में रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) और इस्राइल-ईरान (Israel-Iran)  जैसे युद्धों के कारण टकराव का माहौल बन गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि दुनिया में रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) और इस्राइल-ईरान (Israel-Iran)  जैसे युद्धों के कारण टकराव का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बन रही है जिससे कभी भी विश्व युद्ध छिड़ सकता है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) नागपुर में ‘बियॉन्ड बॉर्डर्स’ (Beyond Borders) नाम के पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ी महाशक्तियों की तानाशाही और अधिनायकवाद के चलते दुनिया से समन्वय, सौहार्द और प्रेम खत्म होता जा रहा है।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में संघर्ष का वातावरण है। रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) और इस्राइल-ईरान (Israel-Iran) के बीच युद्ध जारी हैं। ऐसे हालात बन रहे हैं कि कभी भी वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर भारत की सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, जिसने दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश दिया है।

आधुनिक युद्ध तकनीक से बढ़ा खतरा, जिससे मानवता की रक्षा करना मुश्किल 

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि युद्ध की तकनीक अब पूरी तरह बदल चुकी है। अब टैंक और पारंपरिक विमान कम उपयोगी हो गए हैं, जबकि मिसाइल और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब मिसाइलें सीधे नागरिक बस्तियों पर गिराई जा रही हैं, जिससे मानवता की रक्षा करना मुश्किल होता जा रहा है। यह एक गंभीर समस्या है जिस पर वैश्विक स्तर पर चर्चा की जरूरत है।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...