ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अबतक 400 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अबतक 400 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(Devid Warner) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो(Viral Video) को देखकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
वॉर्नर दूसरी पारी में तीसरे दिन ही रन आउट हो गए थे। इसके बाद जब वो ड्रेसिंग रूम(Dressing Room) में गए तो उन्हें छींक आई। वॉर्नर की यह छींक इतनी जोरदार थी कि उनकी कुर्सी तक हिल गई और इस दौरान वो पीछे की ओर गिर भी गए। इसे देखकर उनके पास बैठे खिलाड़ी भी चौंक गए। वॉर्नर के बगल में ही कप्तान स्टीव स्मिथ और कोच जस्टिन लेंगर भी बैठे थे। लेकिन वॉर्नर की छींक इतनी तेज थी कि स्मिथ और लैंगर दोनों घबरा गए। वॉर्नर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर फैन्स भी मजेदार कमेंट्स(Comments) कर रहे हैं।
Rib soreness + sneezing = scenes.
Poor David Warner 🙈😅 #Ashes pic.twitter.com/nfjE6g38hv
— 7Cricket (@7Cricket) December 19, 2021
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल