HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 4.14 लाख से ज्यादा मरीज

देश में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 4.14 लाख से ज्यादा मरीज

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटे मं कोरोना से 4.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि चार हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गयी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हो रहा इजाफा बेहद ही डराने वाला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटे मं कोरोना से 4.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि चार हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गयी है। हर दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हो रहा इजाफा बेहद ही डराने वाला है।

पढ़ें :- पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर फोन पर छात्रा से करता था गंदी बात, यौन शोषण के आरोपों से मचा हड़कंप, कुलपति ने बैठाई जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए और 3920 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई।
इस तरह से देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले करीब 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में कोरोना संक्रमण मरीजों के उपचार की संख्या 35,66,398 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है।

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।

इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे।

 

पढ़ें :- अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं, ये हमारी सेना को युवा रखने का है कार्यक्रम : अमित शाह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...