छात्रसंघ बहाली अभियान के’ 121 वे दिन’ लखनऊ विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित सरस्वती प्रतिमा पर छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने सोमवार को हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रसंघ बहाली मोर्चा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता विंध्यवासिनी शुक्ला (विंध्या) ने कहा कि प्रशासन ने अपनी सारी हदें पार करते हुए छात्रसंघ भवन पर होने वाले हवन पूजन को रोकने के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स लगा दी है ।
लखनऊ। छात्रसंघ बहाली अभियान के’ 121 वे दिन’ लखनऊ विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित सरस्वती प्रतिमा पर छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने सोमवार को हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रसंघ बहाली मोर्चा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता विंध्यवासिनी शुक्ला (विंध्या) ने कहा कि प्रशासन ने अपनी सारी हदें पार करते हुए छात्रसंघ भवन पर होने वाले हवन पूजन को रोकने के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स लगा दी है । विंध्यवासिनी शुक्ला कहा कि छात्रसंघ भवन हम छात्रों का है और लोकतांत्रिक देश होने के नाते हम ये कर सकते हैं । न ही छात्रसंघ भवन पर कोई पेपर है न ही वहां पर कोई कार्यक्रम रखे जाते हैं। जब हम छात्र अपने पूर्व छात्रसंघ शहीदों के स्थान पर पूजन करना चाहते हैं तो पूरा प्रशासन लगा दिया जाता है ।
छात्रसंघ बहाली मोर्चा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता विंध्यवासिनी शुक्ला (विंध्या) ने कहा कि प्रशासन ने अपनी सारी हदें पार करते हुए छात्रसंघ भवन पर होने वाले हवन पूजन को रोकने के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स लगा दी है । pic.twitter.com/MYxz1zwIYa
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 3, 2023
लखनऊ विवि प्रशासन के विरोध में गेट नंबर 1 पर धरना जारी
छात्र-संघ भवन पर आयोजित हवन को प्रशासन ने रोकने का कार्य किया है। इसके विरुद्ध में हम सब साथी प्रशासन के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे हुए है। प्रशासन ने हवन सामग्री को ज़ब्त करने का कार्य किया और जब तक हम सबको हवन करने की अनुमति प्रदान नहीं होती हम लोग का संघर्ष जारी रहेगा । इस मौक़े पर मुख्य रूप से आर्यन मिश्रा, विंध्या शुक्ला, विपुल, प्रेम, अभिषेक, उत्कर्ष, नितिन, रूपेन्द्र, प्रस्न, प्रिंस, हृदयंश एवं अन्य उपस्थित रहे।