गोरखपुर। दो व्यापारियों लाखों की नकदी और जेवरात लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि व्यापारियों से 19 लाख की नदकी और 11 लाख का सोना लूटने में एक दारोगा और दो सिपाही शमिल थे, जिनका नाम दरोगा धर्मेंद्र यादव व दो सिपाही संतोष यादव और महेंद्र यादव है।
ये तीनो क्रमशः गोरखपुर, मऊ और गाजीपुर के निवासी है। गोरखपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लूट गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन से अगवा कर नौसड़ चौकी के पास ले जाकर की गई थी। वारदात बुधवार को महराजगंज के व्यापारी दीपक वर्मा और रामू के साथ हुई थी।