HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘प्रधानमंत्री किसी चीज को चलने नहीं देते.. कभी भी गिर सकती है NDA की सरकार,’ कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान से मचा हड़कंप

‘प्रधानमंत्री किसी चीज को चलने नहीं देते.. कभी भी गिर सकती है NDA की सरकार,’ कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान से मचा हड़कंप

Congress President Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो पाया, जिसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने अपने घटक दलों के साथ तीसरी बार केंद्र में सरकार बनायी है। हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी इंडिया गठबंधन भी इस चुनाव में 234 सीटें जीतकर मजबूत स्थिति में है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Congress President Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो पाया, जिसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने अपने घटक दलों के साथ तीसरी बार केंद्र में सरकार बनायी है। हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी इंडिया गठबंधन भी इस चुनाव में 234 सीटें जीतकर मजबूत स्थिति में है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, खरगे पर कसा तंज

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में दावा किया है कि केंद्र की एनडीए सरकार कभी गिर सकती है, लेकिन वह चाहते हैं कि सरकार चलती रहे। खरगे ने कहा, ‘एनडीए सरकार गलती से बनी है। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है। यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। हम चाहते हैं कि यह चलती रहे। देश के लिए यह अच्छा हो।’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘हमें देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि वो किसी चीज को चलने नहीं देते। लेकिन हम देश को मजबूत बनाने के लिए सहयोग करेंगे।’

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में ‘400 पार’ का नारा देने वाली भाजपा सिर्फ 240 सीटों पर ही सिमट गयी। पार्टी अकेले अपने दम पर बहुमत तक भी नहीं पहुंच पायी। हालांकि, भाजपा ने एनडीए के जेडीयू, टीडीपी व अन्य घटक दलों के साथ मिलकर 293 सीटों के संख्या बल के दम पर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनायी है। वहीं, कांग्रेस 99 सीटों पर जीत दर्ज की। चुनावी नतीजों के दो दिन बाद एक निर्दलीय सांसद, कांग्रेस में शामिल हो गए। चुनाव में इंडिया गठबंधन 234 सीटें ही हासिल कर सका।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...