HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Koo app पर लोकसभा में उठ रहे सवाल, देसी एप है फिर क्यों ‘चीनी कंपनी’ का निवेश?

Koo app पर लोकसभा में उठ रहे सवाल, देसी एप है फिर क्यों ‘चीनी कंपनी’ का निवेश?

koo एप पर विवाद तब शुरू हुआ, जब यह खबर फैली कि इस ऐप की पैरेंट कंपनी Bombinate टेक्नोलॉजी में चीन की कंपनी Shunwei कैपिटल ने निवेश किया है, हालांकि कंपनी में उसका निवेश 9 प्रतिशत से भी कम है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू की पेरेंट कंपनी Bombinate Technologies में साल 2018 में 5 डॉलर का निवेश किया था,लेकिन अब वह इस कंपनी से बाहर निकल गई है। कंपनी ने बयान में बताया कि मौजूदा निवेशकों के साथ कुछ व्यक्तियों ने Vokal और कू की पेरेंट कंपनी Bombinate टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में Shunwei कैपिटल की हिस्सेदारी खरीद ली है।

पढ़ें :- UP IAS Transfer : यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, कन्नौज, इटावा, बदायूं और अमेठी सहित इन जिलों के डीएम बदले

आपको बता दें, केंद्र सरकार ने सफाई दी है कि माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo में चीनी कंपनी का निवेश नियम के अनुसार है और इस ऐप को देश में ही विकसित किया गया है।  दरअसल, हाल के दिनों में Koo app काफी चर्चा में आया, जब इससे काफी सारे सरकारी विभाग और सेलेब्रिटी जुड़ने लगे। इसे ट्विटर का देसी संस्करण बताया जाने लगा।

लेकिन अब इस एप पर विवाद तब शुरू हुआ, जब यह खबर फैली कि इस ऐप की पैरेंट कंपनी Bombinate टेक्नोलॉजी में चीन की कंपनी Shunwei कैपिटल ने निवेश किया है। हालांकि कंपनी में उसका निवेश 9 प्रतिशत से भी कम है।

लोकसभा में उठ रहे सवाल 

दरअसल, लोकसभा में यह सवाल पुछा गया था कि सरकार को क्या इस बारे में पता है कि Koo ऐप की पैरेंट कंपनी में एक चीनी फर्म ने निवेश किया है? इस सवाल के लिखित जवाब में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोतरे ने कहा कि 17 अप्रैल, 2020 के पहले IT कंपनियों में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी निवेश की अनुमति थी। यह निवेश उसके पहले हुआ था, इसलिए नियम के अनुसार है।

17 अप्रैल, 2020 को सरकार एक नई अधिसूचना लेकर आई, जिसके अनुसार पड़ोसी देशों से आने वाले FDI के लिए सख्त जांच की व्यवस्था की गई।
बता दें कि इस ऐप के प्रमुख निवेशकों में पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ, बुक माय शो के फाउंडर आशीष हेमराजानी, उड़ान के को-फाउंडर सुजीत कुमार, फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति और जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत का नाम हैं।

पढ़ें :- नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल की बढ़ी मुश्किलें, सचिन पायलट बोले-देश में चल रही बदले की राजनीति

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...