HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Adani Group Shares : अडानी ग्रुप के सारे शेयर ​में फिर लगा लोअर सर्किट, कब थमेगी हिडबर्ग रिपोर्ट के आने बाद उठी सुनामी?

Adani Group Shares : अडानी ग्रुप के सारे शेयर ​में फिर लगा लोअर सर्किट, कब थमेगी हिडबर्ग रिपोर्ट के आने बाद उठी सुनामी?

गौतम अडानी के शेयरों (Adani Group Shares) में निवशकों का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिखे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गौतम अडानी के शेयरों (Adani Group Shares) में निवशकों का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिखे। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट का असर कम होता नहीं दिख रहा है।  इस रिपोर्ट के कारण अडानी के शेयरों में आ रही गिरावट का दौर थम नहीं रहा है।  बुधवार को गौतम अडानी 54.1 बिलियन डॉलर सं​पत्ति के साथ रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची THE (REAL-TIME BILLIONAIRES LIST) में फिसलकर 23 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब

अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 4.67 फीसदी या 86.25 रुपये गिरकर 1761.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 1847.35 रुपये पर खुला था।

अडानी पोर्ट में गिरावट

अडानी पोर्ट का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1.76 फीसदी या 10.30 रुपये गिरकर 573.55 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 587.05 रुपये पर खुला था।

पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी

अडानी पावर में फिर से लोअर सर्किट

अडानी पावर के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 8.20 रुपये घटकर 156.10 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज बढ़त के साथ 156.10 रुपये पर खुला था।

अडानी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 59.30 रुपये घटकर 1126.85 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था।

अडानी ग्रीन में भी लोअर सर्किट

पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान

अडानी ग्रीन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 फीसदी या 36.15 रुपये गिरकर 687.75 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज 688.65 रुपये पर खुला था।

अडानी टोटल में लोअर सर्किट

अडानी टोटल के स्टॉक में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर लोअर सर्किट पर ही खुला था। यह शेयर 5 फीसदी या 62.90 रुपये गिरकर 1195.35 रुपये पर आ गया है।

अडानी विल्मर में गिरावट

अडानी विल्मर के शेयर में गिरावट देखी गई है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 4.31 फीसदी या 18.80 रुपये गिरकर 417.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

एनडीटीवी में लोअर सर्किट

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

एनडीटीवी का शेयर गुरुवार को 4.92 फीसदी गिरा था। शुक्रवार को यह शेयर 3.65 फीसदी गिरा था। सोमवार को इस शेयर में लोअर सर्किट लगा है। यह शेयर 4.98 फीसदी या 10.40 रुपये गिरकर 198.25 रुपये पर आ गया है। यह शेयर आज 209.95 रुपये पर खुला था।

सीमेंट कंपनियां

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट का शेयर शुरुआती कारोबार में 2.29 फीसदी या 43 रुपये गिरकर 1838 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अंबुजा सीमेंट का शेयर 3.42 फीसदी या 12.35 रुपये गिरकर 348.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...