प्रसपा चीफ शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की अंतरिम जमानत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिस घड़ी की प्रतिक्षा थी वो आज पूरी हो गयी है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी इसको लेकर खुशी जाहिर की है। बता दें कि, आजम खान (Aazam Khan) को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
लखनऊ। प्रसपा चीफ शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की अंतरिम जमानत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिस घड़ी की प्रतिक्षा थी वो आज पूरी हो गयी है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी इसको लेकर खुशी जाहिर की है। बता दें कि, आजम खान (Aazam Khan) को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। इसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है।
वहीं, इस मौके पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः। लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है। आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है। भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है। नमन।’
समाजवादी पार्टी की तरफ ट्वीट कर खुशी जताई गयी है। उन्होंने लिखा है कि, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब आजम खान साहब को अंतरिम जमानत अन्याय पर न्याय की जीत है। भाजपा सरकार ने दमन की राजनीति करते हुए उन्हें अनेकों झूठे मुकदमों में फंसाया। पूर्ण विश्वास है कि सभी मामलों में माननीय आजम खान साहब बाइज्जत बरी होंगे।’