HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में जलस्तर गिरा,चेयरमैन घर-घर पहुंचवा रहे स्वच्छ पेयजल

सोनौली में जलस्तर गिरा,चेयरमैन घर-घर पहुंचवा रहे स्वच्छ पेयजल

सोनौली में जल स्तर गिरा,चेयरमैन घर-घर पहुंचवा रहे स्वच्छ पेयजल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज ::आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं 12 घनश्यामनगर (बर्तन गली और संजू लाज गली) पेयजल की किल्लत को देखते हुए चेयरमैन सोनौली पूरी तरह से एक्शन मोड में है।
जहां एक तरफ वाटर पंप को नए सिरे से मोटर की क्षमता वृद्धि बढ़ाकर पानी को सुचारू रूप से देने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तत्काल प्रभाव से राहत देने के लिए वार्ड के लोगो को नगर पंचायत के टैंकर से स्वच्छ जल उपलब्ध करा रहे है।
बता दे कि वार्ड नं 12 घनश्यामनगर (बर्तन गली और संजू लाज गली) में जल स्तर कम होने के कारण वार्ड वासियों को पानी की सप्लाई नही मिल पा रही थी.उमस भरी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था । जिसको लेकर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि आमिर आलम खासा परेशान रहे। वार्ड के लोगो की जल के परेशानी को देखते हुए चेयरमैन प्रतिदिन स्वच्छ जल से भरा टैंकर वार्ड में पहुंचवा रहे है। सभासद प्रत्येक घरों को अपने देखरेख में पानी उपलब्ध करा रहे हैं। चेयरमैन व सभासद के इस प्रयास को नगर में काफी सराहा जा रहा है।
इस संबंध में चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि जब तक वाटर सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो जाता तब तक वार्ड के लोगों को टैंकर से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...