HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय : अखिलेश यादव

आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक्स (ट्वीट) पर लिखा कि, 'आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तक़ाज़े से किसी भी हाल में जायज़ नहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि, आजम खान के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। दरअसल, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की आज जेल बदल दी गयी है। अब्दुल्लाह आज़म को रामपुर से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया, जबकि आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

अखिलेश यादव ने एक्स (ट्वीट) पर लिखा कि, ‘आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तक़ाज़े से किसी भी हाल में जायज़ नहीं। इंसाफ़ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे।’

पढ़ें :- यूपी की जनता ने साइकिल को पंचर करने का बना लिया है मन...अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने साधा निशाना

बता दें कि, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी को सात-सात साल की सजा हुई है। रविवार सुबह आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। रामपुर जेल से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने एनकाउंटर की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...