HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा पूरा श्रेत्र,बाइक रैली में शामिल हुए हजारों भक्त

जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा पूरा श्रेत्र,बाइक रैली में शामिल हुए हजारों भक्त

जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा पूरा श्रेत्र,बाइक रैली में शामिल हुए हजारों भक्त

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अयोध्या मे आज प्रभु रानी लला का प्राण प्रतिष्ठा से नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के नईकोट के आस-पास के समस्त गांव राममय होती नजर आया परसौनी कला में युवाओं की तरफ से राम मंदिर को लेकर जन जागरण अभियान चलाया और बाइक रैली निकाली गयी

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 22 जनवरी के दिन परसौनी के साथ ही पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है जगह-जगह मंदिरों की साफ सफाई की गई और मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.

गजरही मे सुन्दरकाण्ड, सम्पतिहा मुडेहरा मे अखंड रामायण, परसौनीकला, महुआरी, गजरही, गजरहा, मुडेहरा, गजरहा मे कीर्तिन व भन्डारे का आयोजन किया गया।

बाइक रैली सुबह 9 बजे के करीब परसौनी कला से निकाली गई. रैली करीब 22 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए परसौनी कला, पडरहवा, बनवटारी, गजरहा, गजरही, मुडेहरा, सम्पतिहा, नईकोट, कुरहवा, एकसडवा, महदेवा मोगलहा महुआरी समाप्त हुई।

रैली समाप्ती के बाद भन्डारे का आयोजन किया गया हजारों भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया तथा शाम को दीप जलाने का आवहन और दीपावली पर्व के रूप में मनाया गया और पूरे क्षेत्र को दीपों से सजा गया।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

इस मौके पर देश दीपक पान्डेय,डा. अजय सिंह, प्रदीप सहानी, सोमनाथ पान्डेय, जितेन्द्र सिंह, शेरु दूबे,जैनेदर सहानी, राकेश शर्मा, अमरनाथ वरुण, लहरी पान्डेय, सरोज चौहान, सुरेश वरनवाल, आशीष गौड़, विपीन अग्रहरी, विकास गुप्ता, बच्चा सिंह चौहान, मधुर श्याम दुबे सहित सैकड़ों की संख्या मे राम भक्त मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...