जिन लोगों में बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे तुरंत ही घरेलू उपचार शुरु कर दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो छाए रहते हैं जो कोरोना से बचाव के सही-गलत तरीके बताते रहते हैं। ऐसे हालात में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली: दिन पर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ना हॉस्पिटल में बेड मिल रहे हैं, ना ही शमशान घाट में लकड़ियां। इन दिनों ऑक्सीजन और हॉस्पिटल बेड की कमी के कारण पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात है। ऐसे में जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, वे घर पर ही रहकर खुद को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
जिन लोगों में बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे तुरंत ही घरेलू उपचार शुरु कर दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो छाए रहते हैं जो कोरोना से बचाव के सही-गलत तरीके बताते रहते हैं। ऐसे हालात में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें देख सकते हैं कि एक महिला के सामने प्लेट में कुछ रखा है, जो आग के गोले जैसा दिख रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि महिला कुर्सी पर बैठी है और चम्मच से उठाकर आग के गोलों को एक-एक कर खा रही है। ये वीडियो देख हर कोई हैरान हो रहा है कि महिला आखिर खा क्या रही है?
After taking Steam..!
After doing Gargling with SaltWater..!
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
After drinking Milk with Turmeric..!
After Drinking Hot Water Everyday..!
This is the Last Option Available..!
कोरोना जिंदा भस्म हो जाएगा…#DONT_TRY_THIS AT ALL.#VACCINE LAGAO BAS.@hvgoenka pic.twitter.com/2UFxZLbFAk
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 8, 2021
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भाप लेने के बाद, नमक के पानी से गार्गल करने के बाद, हल्दी वाला दूध पीने के बाद, हर रोज गर्म पानी पीने के बाद, अब ये आखिरी उपाय बचा है। कोरोना जिंदा भस्म हो जाएगा’।