1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. viral video: जिंदा झींगा खाने ही वाली थी महिला कि तभी पड़ गए लेने के देने

viral video: जिंदा झींगा खाने ही वाली थी महिला कि तभी पड़ गए लेने के देने

इस दुनिया  कई तरीके के लोग हैं जो की अलग अलग चीज़ें खाना पसंद करते हैं । हर जगह का खान प्पान अलग होता है इसीलिए कुछ लोग सब्जियों से लेकर जीव तक, कुछ भी खा सकते हैं। कई सारे लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें जिंदा जीव खाना बहुत ही पसंद होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ऐसे कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। ऐसे अधिकतर वीडियो जिसमें लोग कोई भी जीव खा रहे हैं, वो चीन के ही निकलते हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस दुनिया  कई तरीके के लोग हैं जो की अलग अलग चीज़ें खाना पसंद करते हैं । हर जगह का खान प्पान अलग होता है इसीलिए कुछ लोग सब्जियों से लेकर जीव तक, कुछ भी खा सकते हैं। कई सारे लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें जिंदा जीव खाना बहुत ही पसंद होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ऐसे कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। ऐसे अधिकतर वीडियो जिसमें लोग कोई भी जीव खा रहे हैं, वो चीन के ही निकलते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चीन का ही मालूम होता है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।

पढ़ें :- Video-मौत सामने फिर भी नहीं छोड़ा साथ, एक साथी को बचाने नदी में कूदा बंदरों का झुंड, मनुष्य की तुलना में जानवर होते हैं बेहतर दोस्त

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला खाने के लिए किसी रेस्टोरेंट के टेबल पर बैठी हुई है। वो एक जिंदा झींगा को खाने के लिए उसे उठाकर अपने प्लेट में डालने जा रही है मगर तभी वो हिलने लगा तो डर के मारे उसने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वो उस झींगा को चॉप स्टीक से उठाने लगती है लेकिन इसी दौरान झींगा उसे सबक सिखा देता है। वो झींगा उसके हाथ पर जोर से काट लेता है जिसके कारण लड़की दर्द के मारे चीखने लगती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टी-टॉक का अकाउंट नजर आ रहा है जो ‘रूरल लाइफ चाइना’ के नाम से है तो यह वीडियो चीन का ही होगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जब इतना सारा भोजन और सब्जियां मौजूद हैं तो इंसान जानवरों को क्यों खाते हैं? दूसरे यूजर ने लिखा- उसके साथ ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि वो बेचार जानवर के साथ ऐसा करना चाहती थी। तीसरे यूजर ने लिखा- ये इंसाफ हुआ।

 

 

पढ़ें :- Viral Video : दिल्ली में Blinkit की तेज ​सर्विस देख अमेरिकी व्लॉगर को लगा झटका, तारीफ कर कह दी ऐसी बात

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...